दूर है मंज़िल तन्हा है सफर
अन्जानी राहों में खो न जायें कहीं
दूर अंधेरे में मिट न जायें कहीं
हर गुज़रता पल ये एहसास दिलाता है
ज़िंदगी का सफर ये, है नहीं आसान ..
फिर भी मन में एक आस है ..
कुछ कर दिखाएंगे, ये विश्वास है ॥
कितनी अजीब है ये दास्तान ज़िंदगी की ..
आखिर ज़िंदगी ये, चंद लम्हों की बात है ॥
The Zindagi ka safar!! (Journey of life - a hindi poem) by Dr S L Sravanti is licensed under a Creative Commons Attribution-Noncommercial 3.0 Unported License.